शेयर करें...
मुंगेली के थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम कंचनपुर में बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के महज 24 घंटे के भीतर मुंगेली पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने आरोपी शिवचरण श्रीवास और उसके भाई राजेन्द्र श्रीवास को गिरफ्तार किया। दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
घटना 23 अप्रैल की रात लगभग 11 बजे की है, जब शिवचरण श्रीवास ने ग्राम कोटवार को सूचना दी कि उसका बेटा भोला श्रीवास घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक अक्सर अपने पिता से झगड़ा करता था। पूछताछ में शिवचरण ने बताया कि घटना की रात भोला शराब के नशे में घर आया और उसे गालियां देने लगा। इस पर झगड़े के दौरान शिवचरण ने आंगन में रखे बांस के डंडे से बेटे को 5-6 बार मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में आरोपी के भाई राजेन्द्र ने हत्या में प्रयुक्त डंडे को पुल के नीचे छिपा दिया।

पुलिस ने मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1), 238(ख) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पथरिया निरीक्षक रघुवीर लाल चन्द्रा, सउनि नरेश साहू, प्र.आर. मुकेश कुर्रे, आरक्षक लालजी आनंद, हलिश गेंदले, ईश्वर साहू, राजतिलक बंजारे और राजीव पटेल की अहम भूमिका रही।