पथरिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, कई स्कूल समय से पहले बंद मिले..

शेयर करें...

पथरिया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया प्रतिभा मंडलोई ने शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला बैतलपुर किरना, शासकीय प्राथमिक शाला लमती, तथा पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला सांव समय से पहले बंद पाए गए।

Join WhatsApp Group Click Here

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। अक्सर शिक्षक निर्धारित समय से पहले स्कूल बंद कर अपने घर चले जाते हैं।

शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का संचालन निर्धारित समय तक करना अनिवार्य है। समय से पहले स्कूल बंद करना एवं अनुपस्थित रहना शासन के सेवा आचरण नियम 1965 और छत्तीसगढ़ शासकीय सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम 1966 के तहत कर्तव्य लापरवाही की श्रेणी में आता है। इस पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें शो-कॉज़ नोटिस, वेतन कटौती, निलंबन अथवा सेवा समाप्ति जैसी कार्यवाही शामिल है।

शिक्षा अधिकारी प्रतिभा मंडलोई ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी इस तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और दोषी पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई होगी।

Scroll to Top