शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। प्रदेश में शिक्षकों की नई भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल 5000 में से योग प्रशिक्षक के 146 और व्याख्याता कंप्युटर के 146 पदों को कम कर दिया गया है यानि कुल 4708 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

स्कूल शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को यह पत्र लिखा है। अब आगे स्कूल शिक्षा विभाग से फाइनल अनुमति मिलने के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने पत्र लिखा जाएगा। इसके पहले ही स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षा के ड्राफ्ट को मंजूरी दे चुका है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की नई भर्ती होने जा रही है। हालांकि, सरकार ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मगर पहले चरण में पांच हजार नए शिक्षक भर्ती किए जाएंगे। इसके बाद फिर शिक्षकों की चरणबद्ध भर्तियां होंगी।



You must be logged in to post a comment.