महतारी एक्सप्रेस से दर्दनाक हादसा : राखी के बाद मां के साथ घर लौट रहे बच्चे की गयी जान, ड्राइवर मौके से फरार..

शेयर करें...

बलरामपुर// एक दर्दनाक हादसे में 7 साल के बच्चे की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब 102 महतारी एक्सप्रेस ने बच्चे को कुचल दिया। घटना बलरामपुर के राजपुर इलाके की है, जहां राखी के त्योहार के बाद मातम की खबर आयी है। घटना में 7 साल के मासूम को 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Join WhatsApp Group Click Here

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा अपनी मां के साथ मामा के घर आया था। भाई को राखी बांधने के बाद मां उसे लेकर ससुराल जा रही थी। इस दौरान ग्राम बिरनीपारा में तेज रफ्तार 102 महतारी एक्सप्रेस ने उसे टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि घटना के समय वाहन में कोई मरीज नहीं था। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों और पूरे गांव में शोक की लहर है।राजपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top