मुंगेली में पहल चौपाल: युवाओं को पुलिस और फौज भर्ती के लिए किया प्रेरित

शेयर करें...

मुंगेली// युवाओं को सही दिशा देने और उन्हें सरकारी सेवाओं में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मुंगेली पुलिस ने पहल चौपाल का आयोजन किया। यह कार्यक्रम लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़खाम्ही के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में हुआ, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।

Join WhatsApp Group Click Here

निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ

इस मौके पर एसपी भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों के लिए पुलिस और फौज भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गांव के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत सिर्फ सही मार्गदर्शन और मेहनत की है।

मेहनत और ईमानदारी से मिलेगा सफलता का रास्ता

एसपी ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए युवाओं से कहा कि “सफलता की चिंता मत करो, ईमानदारी और कड़ी मेहनत करते रहो, सफलता अपने आप मिलती जाएगी।” उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, अच्छे संस्कार और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सीख दी।

नशा और अपराध से दूर रहने की अपील

एसपी ने बच्चों को अच्छे दोस्त चुनने की सलाह देते हुए अपराध, नशा और ऑनलाइन धोखाधड़ी से दूर रहने को कहा। साथ ही उन्हें एक अच्छा इंसान बनने और शिक्षा पर पूरा ध्यान देने के लिए प्रेरित किया

इस कार्यशाला का आयोजन लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव और उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पहल टीम की बबीता श्रीवास और पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसा महासमुंद) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Scroll to Top