युवा सपने देखें, तभी मिलती है उड़ान: रायगढ़ में आनंद कुमार ने दिया सफलता का मंत्र, वित्त मंत्री ने सौ से ज्यादा बच्चों को दिया प्रोत्साहन..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ में रविवार को रामलीला मैदान युवाओं की ऊर्जा, उम्मीद और उत्साह से भर गया। सुपर 30 के संस्थापक पद्मश्री आनंद कुमार यहां पहुंचे और हजारों छात्रों को अपने संघर्ष, अनुभव और जीवन के सबक सुनाकर प्रेरित किया। मंच पर प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी भी मौजूद रहे। पूरे मैदान में तालियों की गूंज तब तेज हो गई जब मंत्री ने घोषणा की कि सौ से ज्यादा बच्चों को 5-5 हजार रुपये स्वेच्छानुदान दिया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

सपने देखने से शुरू होती है सफलता

आनंद कुमार ने कहा कि सपने देखना ही उड़ान की शुरुआत है। उन्होंने युवाओं को समझाया कि जिंदगी में ईमानदारी, मेहनत और आत्मविश्वास सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि जिसे मुश्किल हालात में भी धैर्य रखना आता है, उसे सफलता मिलकर रहती है।

उन्होंने अपने शुरुआती संघर्ष की कहानी भी सुनाई—पिता के निधन के बाद पापड़ बेचना, आर्थिक तंगी के कारण कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी नहीं जा पाना, और फिर संघर्ष को ताकत बनाकर सुपर 30 की शुरुआत करना। उन्होंने अभिषेक राज, शशि नारायण और निधि झा जैसे छात्रों की कहानियां सुनाईं, जो कठिनाइयों के बावजूद मेहनत करके आगे बढ़े और आज दुनिया की बड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं।

संघर्ष ही जीत का रास्ता

आनंद कुमार ने कहा कि सुविधाएं कम हों तो भी निराश होने की जरूरत नहीं। जो व्यक्ति कठिन रास्तों पर चलकर आगे बढ़ता है, उसका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि जो भी काम करें, पूरे मन से करें और बहाने बनाने की आदत छोड़ दें। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है।

करियर निर्माण के लिए तीन जरूरी बातें

कार्यक्रम की शुरुआत में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने युवाओं के भविष्य को लेकर चल रहे दो दिवसीय करियर मार्गदर्शन आयोजन के उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि हर युवा को तीन चीजें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए

  1. स्पष्ट लक्ष्य
  2. सही मार्गदर्शन
  3. योजनाबद्ध परिश्रम

उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर किसी की जिंदगी में आती हैं, लेकिन वही इंसान आगे बढ़ता है जो हालात से हार नहीं मानता। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि करियर से जुड़ी किताबें पढ़ें, परीक्षाओं की जानकारी जुटाएं और अगर रास्ते में उलझन आए तो वे हमेशा मदद के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम में सम्मान और जबरदस्त उत्साह

रामलीला मैदान खचाखच भरा था और युवा फ्लैशलाइट जलाकर आनंद कुमार का स्वागत कर रहे थे। मंच पर जिले के उत्कृष्ट विद्यार्थियों, संघ लोक सेवा आयोग में चयनित प्रतिभागियों, गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों और आईआईटी में चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया।

पुसौर और सरिया में भी होगा खास आयोजन

25 नवंबर को पुसौर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में सुबह 8.30 बजे करियर मार्गदर्शन का बड़ा आयोजन होगा, जिसमें पुसौर और खरसिया क्षेत्र के 40 स्कूल और 3 कॉलेज शामिल होंगे। शाम 3.30 बजे सरिया में भी इसी तरह का कार्यक्रम रखा गया है। दोनों आयोजनों में युवा सीधे आनंद कुमार से सवाल पूछ सकेंगे और करियर, लक्ष्य, समय प्रबंधन और आत्मविश्वास पर जरूरी मार्गदर्शन पा सकेंगे।


टैग्स:
#RaigarhNews #AnandKumar #Super30 #CareerGuidance #YouthMotivation #RaigarhEvent #ChhattisgarhNews #OPChaudhary #CareerPlanning #Inspiration

Scroll to Top