डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली (पेंड्री) में बाल दिवस के अवसर पर बाल आनंद मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

शेयर करें...

पथरिया ब्लाक के एकमात्र सी बी एस ई इंग्लिश मीडियम स्कूल डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली ( पेंड्री )पथरिया में आज 14 नवंबर 2022 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती को बाल दिवस के रुप में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से बाल आनंद मेला, विज्ञान प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बाल रूप सज्जा जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय छाया विधायक एवं बिलासपुर मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला , अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस कमेटी की जिला महामंत्री जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ,विशिष्ट अतिथियों में अधिवक्ता दिलीप कौशिक ,नेतराम साहू तथा अन्य अतिथियों में ज्योति वैष्णव , सरपंच प्रतिनिधि सूरज निर्मलकर , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, पालकगण, कार्यालय प्राचार्य समीर मंडन , शिक्षक – शिक्षिकाएं एवम छात्र-छात्राएं सभी उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी दयानंद जी की एवं नेहरू जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र, राज्य गीत एवं डी ए वी गान के साथ किया गया l पालकों एवम बच्चों सभी ने आनंद मेला का हर्षोल्लास के साथ लुफ्त उठाया l आनंद मेले में छात्रों द्वारा तरह-तरह के व्यंजन एवं खाने के विभिन्न प्रकारों का स्टाल सजा रखा था जिसका सभी ने पूरे उत्साह के साथ आनंद उठाया l मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में विद्यालय के अनुशासन शिक्षा व्यवस्था व छात्रों के उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने की सराहना की साथ ही साथ इस तरह की हर एक गतिविधियां कराते रहने की प्रेरणा भी दी lकार्यक्रम की अध्यक्षा जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने भी अपने संभाषण में विद्यालय के अनुशासन व सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों को हर एक गतिविधियों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की प्रेरणा दी l
प्राचार्य समीर मंडन ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चे अपने देश का भविष्य होते हैं। किसी भी देश के विकास के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास बहुत जरूरी है। ऐसे में समाज और देश की जिम्मेदारी है कि बच्चों को रहने योग्य बेहतर माहौल और अच्छी शिक्षा दी जाए। इन्हीं भावी प्रतिभाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए स्कूल हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के तौर पर मनाता है। बाल दिवस बच्चो का राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व की कोई राष्ट्रीय छुट्टी नहीं होती। लेकिन इसे देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर बच्चों को खास महसूस कराया जाता है। हमारे स्कूल में बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। बच्चे भी इन कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और बाल दिवस को अपने जन्मदिन की तरह मनाते हैं। बाल दिवस को लेकर जितना उत्साह बच्चों में होता है, उतना ही इसका महत्व देश दुनिया में होता है। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि परिश्रम से ही मंजिल की शिखर तक पहुंचा जा सकता है साथ ही उन्होंने कैरियर गाइडेंस के विषय में अपनी मार्गदर्शन दिए एवं कहा कि इस दौड़ भरी जिंदगी में हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। अपनी जीवन की कहानी बच्चों को बताते हुए कहा कि किस तरह उन्होंने सफलता प्राप्त की। अंत में हिंदी व्याख्याता पुरेन्द्र सिंह राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की परंपरागत तरीके से शांति पाठ कराकर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top