शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होती दिख रही है। ग्राम पंचायत लिप्ती को आश्रित ग्राम विजयपुर (रतनपाली) से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को लेकर वित्त मंत्री की पहल पर पहली बार विभागीय अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया।

विभागीय टीम और जनप्रतिनिधियों ने किया स्थल का निरीक्षण
शनिवार को पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रामदयाल पटेल और पटवारी प्रह्लाद सिदार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम ने प्रस्तावित मार्ग का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण के लिए संभावित रूट का मूल्यांकन किया। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, महामंत्री महेश बारीक, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुरारी नायक, जनपद सदस्य प्रतिनिधि संजय बारीक, रोहित पाणिग्राही, मनोज बारीक, प्रदीप बारीक, लावण्य बारीक सहित ग्राम पंचायत के कई लोग उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री की पहल से बढ़ी उम्मीदें
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत लिप्ती के ग्रामीण वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी से मिले थे। जहां उन्होंने विजयपुर से लिप्ती तक महानदी किनारे सड़क बनाने की मांग रखी थी। ग्रामीणों की बात सुनते ही मंत्री ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे। अब उसी पहल के तहत पहली बार अधिकारी स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
सड़क बनने से 13 किलोमीटर की दूरी घटकर 2 किलोमीटर होगी
वर्तमान में विजयपुर के लोगों को ग्राम पंचायत लिप्ती पहुंचने के लिए सरिया के रस्ते करीब 13 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। वहीं इस सड़क के बन जाने के बाद यह दूरी घटकर मात्र 1–2 किलोमीटर रह जाएगी। इससे न केवल समय और खर्च की बचत होगी, बल्कि बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य सेवाओं और पंचायत कार्यों में भी आसानी होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क उनके जीवन में बड़ा बदलाव लाएगी। निरीक्षण के बाद उन्हें उम्मीद है कि अब सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू होगा।


 
		 
		 
		 
		


You must be logged in to post a comment.