पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल की जयंती पर सरिया भाजपा परिवार ने चलाया स्वच्छता अभियान, बोकावन तालाब की सफाई कर दी श्रद्धांजलि

शेयर करें...


सारंगढ़-बिलाईगढ़// रायगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे रोशनलाल अग्रवाल की जन्म जयंती को सरिया भाजपा परिवार ने एक स्वच्छता संकल्प में बदल दिया। जनसेवा को जीवन मंत्र मानने वाले अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए नगर पंचायत सरिया के बोकावन तालाब की सफाई की गई और स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्मरण किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

सेवा और संस्कार की धरती पर स्वच्छता से दी श्रद्धांजलि

“जिस धरती को उन्होंने सेवा का माध्यम बनाया, उस मिट्टी को स्वच्छ कर हम उनका ऋण चुका सकते हैं” – इसी भाव के साथ सरिया के भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बोकावन तालाब की सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान को जन्म जयंती का वास्तविक सम्मान बताते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुटकर तालाब की गंदगी हटाई और परिसर को स्वच्छ बनाया।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

इस अवसर पर सरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, जिला नगरीय निकाय प्रभारी स्वप्निल स्वर्णकार, उपाध्यक्ष अरुण शराप, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल, मंडल महामंत्री महेश बारीक, मंडल उपाध्यक्ष सीताराम प्रधान सहित भाजपा के पार्षद मोतीलाल स्वर्णकार, आशुतोष स्वर्णकार, शकुंतला सिदार, शत्रुघ्न प्रधान, सत्यवान मनहर, तीर्थ सिदार मौजूद रहे। इनके साथ ही सुनील प्रधान, संतोष प्रधान, कैलाश प्रधान सहित कई कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हुए और रोशनलाल अग्रवाल के आदर्शों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता दिखाई।


#रोशनलालअग्रवाल #भाजपासरिया #स्वच्छताअभियान #तालाबसफाई #राजनीतिकश्रद्धांजलि #पूर्वविधायक #रायगढ़विधानसभा #स्वच्छभारत #जनसेवासंकल्प

Scroll to Top