शेयर करें...
रायगढ़// शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर रायगढ़ जिले के खरसिया में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। खरसिया शिवसेना इकाई के कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस दौरान माहौल भावुक रहा और कार्यकर्ताओं की आंखें नम नजर आईं।
कार्यक्रम में खरसिया शिवसेना अध्यक्ष ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे अडिग विचारधारा, जनसेवा और गरीबों के हक के लिए संघर्ष करने वाले नेता थे। उनका पूरा जीवन समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि बालासाहेब की तेज बुद्धि, बेबाक सोच और ओजपूर्ण भाषणों ने महाराष्ट्र की राजनीति को नई दिशा दी।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बालासाहेब ने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा और कठिन हालात में भी अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनका विजन महाराष्ट्र की प्रगति से जुड़ा था, जिससे प्रेरणा लेकर शिवसेना कार्यकर्ता आज भी समाज के लिए काम कर रहे हैं।
जयंती के अवसर पर बालासाहेब को हिंदुत्व की मजबूत आवाज, आम लोगों का नेता और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में याद किया गया। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाज और राष्ट्र सेवा में लगातार सक्रिय रहेंगे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में खरसिया शिवसेना अध्यक्ष पिंटू यादव के साथ नितेश राठौर, लोकेश यादव, सुनील लाला राठौर, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता मौजूद रहे।


