शेयर करें...
Share this News
कोरबा पाली/नए वर्ष के आगमन पर पाली तानाखार विधायक (गोगपा सुप्रीमो) तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने प्रदेश और क्षेत्रवासियों को सुख, शांति और समृद्धि की शुभकामनाएँ करते हुए बधाई दिए। जिसमें उन्होंने नए साल को नई ऊर्जा, नए लक्ष्यों और प्रदेश व देश की प्रगति के संकल्प के साथ मनाने एवं हर घर में खुशहाली हो और विकास के नए अध्याय लिखे जा सकें। नया साल सभी के जीवन में खुशियाँ, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए।

उन्होंने लोगों से नए साल पर पिछले गलतियों से सीखकर, नया लक्ष्य निर्धारित करने और उसे पूरी ऊर्जा से प्राप्त करने एवं प्रदेश और क्षेत्र के निरंतर विकास, खुशहाली और भाईचारे को मजबूत करने की बात कही है।एक सकारात्मक और प्रगतिशील भविष्य की कामना की है। यह त्यौहार की तरह ही है जो हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करता है जिसके कारण हमारे जीवन में नववर्ष का और अधिक महत्व बढ़ जाता है। हमारे जीवन को नए आयाम प्रदान करता है। हमें प्रतिवर्ष नए साल का स्वागत नई ऊर्जा और उत्साह से करना चाहिए जिससे हमारा जीवन और भी अच्छा हो जाए।




You must be logged in to post a comment.