अब नहीं बच पाएंगे घुसपैठिए! शुरू हुआ ‘जय छत्तीसगढ़ अभियान’, टोल फ्री नंबर पर दें जानकारी..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की सुरक्षा को सुदृढ़ करने और अवैध घुसपैठ को जड़ से समाप्त करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। प्रदेशभर में ‘जय छत्तीसगढ़ अभियान’ के तहत अब बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की पहचान और कार्रवाई तेज़ कर दी गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अभियान के तहत गृह विभाग ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-1905 जारी किया है, जिस पर नागरिक किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना सीधे प्रशासन को दे सकते हैं। यह नंबर 24×7 सक्रिय रहेगा और गोपनीयता पूरी तरह बरकरार रखी जाएगी।

आम जनता की भूमिका होगी अहम

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा, “राज्य में जिलावार एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया गया है। इन टीमों को सीधे तौर पर इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे हर संदिग्ध की जांच करें और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल कार्रवाई करें।”

प्राप्त सूचनाएं पहले जिलावार डाटाबेस में रिकॉर्ड की जाएंगी और वेरिफिकेशन के बाद संबंधित क्षेत्र की एसटीएफ टीम उन्हें हैंडल करेगी।

छत्तीसगढ़ की धरती पर घुसपैठियों को अब एक-एक कर ढूंढ़कर निकाला जाएगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा,”
डिप्टी सीएम विजय शर्मा

सुरक्षा के लिहाज़ से अहम पहल

राज्य सरकार के इस कदम को न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है, बल्कि यह निर्णय प्रदेश को अवैध गतिविधियों, जालसाजी, और असामाजिक तत्वों से मुक्त करने की नीति के तहत लिया गया है।

गृह विभाग के मुताबिक, अतीत में भी विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में अवैध नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, लेकिन इस बार सरकार सिस्टमेटिक और टेक्नोलॉजी-बेस्ड प्रक्रिया अपनाकर पूरे अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।

जनहित में जारी:
अगर आपके मोहल्ले, कॉलोनी या किसी सार्वजनिक स्थान पर कोई संदिग्ध व्यक्ति है जिसकी नागरिकता पर संदेह हो, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1800-233-1905 पर सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।


#जय_छत्तीसगढ़_अभियान #ChhattisgarhNews #घुसपैठिए_पर_सख्ती #छत्तीसगढ़_सरकार #VijaySharma #बांग्लादेशी_घुसपैठ #STF_Chhattisgarh #TollFreeNumber18002331905 #JaiChhattisgarh #Bangladeshi_Infiltrators #SecurityInChhattisgarh #छत्तीसगढ़_सुरक्षा_अभियान

Scroll to Top