केयर एंड क्योर और महादेव हॉस्पिटल को नोटिस : बिना फार्मासिस्ट के अस्पताल में मेडिकल स्टोर के संचालन सहित मिली कई खामियां, संतोसजनक जवाब नहीं मिलने पर होगी कार्रवाई..

शेयर करें...

बिलासपुर/ बिलासपुर में केयर एंड क्योर और महादेव अस्पताल के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम को कई खामियां मिली। यहां बिना फार्मासिस्ट के मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था। वहीं, महादेव अस्पताल में प्रशिक्षु और पैरामेडिकल काउंसिल से अनुमति के बगैर ही लैब में काम करते मिले।

Join WhatsApp Group Click Here

जांच के बाद टीम ने उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अस्पताल संचालकों पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण

दरअसल, कलेक्टर अवनीश शरण ने सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने के साथ ही शहर में संचालित होने वाले निजी अस्पताल की मनमानी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के साथ ही राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण करने कहा है।

उन्होंने टीम को जांच के दौरान अस्पताल प्रबंधन की खामियों पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है। उनके निर्देश के बाद टीम लगातार प्राइवेट अस्पताल का निरीक्षण कर रही है। सोमवार को टीम ने केयर एंड क्योर और महादेव अस्पताल का निरीक्षण किया।

दोनों अस्पताल में मिली ढेरों खामियां

इन दोनों अस्पतालों में सोनोग्राफी कक्ष में पीसीपीएनटीडी एक्ट के तहत कार्यरत चिकित्सक का नाम, कार्य के घंटे, ली जाने वाली फीस की जानकारी प्रदर्शित नहीं पाई गई। इसी तरह ओटी कल्चर टेस्ट नियमित रूप से नहीं होना पाया गया।

Scroll to Top