शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले मे अब डबल केजव्हील लगे ट्रैक्टरों की सड़क पर एंट्री नहीं होगी। प्रशासन ने नवनिर्मित और निर्माणाधीन डामर सड़कों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला लिया है। एसडीएम सारंगढ़ के निर्देश पर गांव-गांव मुनादी कराई जा रही है और डबल केजव्हील ट्रैक्टरों को सड़क से दूर रखने की सख्त हिदायत दी जा रही है।
यह पहली बार है जब इस तरह की सख्ती की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि खरीफ और ग्रीष्मकालीन खेती के दौरान किसान डबल केजव्हील लगाकर पक्की सड़कों से खेतों तक ट्रैक्टर ले जाते हैं, जिससे नई सड़कों को भारी नुकसान होता है। मरम्मत और रखरखाव में विभाग और ठेकेदार को करोड़ों रुपये का खर्च उठाना पड़ता है।
बता दें की इससे पहले भी डबल केजव्हील लगे ट्रैक्टरों की सड़क पर एंट्री प्रतिबंध था, लेकिन अमल नहीं हो रहा था। अब सख्ती के साथ कार्रवाई की तैयारी है।
सरिया तहसील क्षेत्र में तीन टीमें गठित, तीनों जोन में निगरानी
सरिया तहसील को तीन जोन में बांटते हुए डबल केजव्हील ट्रैक्टरों पर कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है:
- पहली टीम: सरिया से विश्वासपुर तक – प्रभारी कोमल प्रसाद साहू, तहसीलदार सरिया, दो पटवारी, एक पंचायत सचिव और एक पुलिस आरक्षक।
- दूसरी टीम: सरिया से रायगढ़ रोड तक – प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, थाना प्रभारी सरिया, दो पटवारी, पंचायत सचिव और आरक्षक।
- तीसरी टीम: कटंगपाली से गोबरसिंहा तक – प्रभारी अजय पटेल, जनपद सीईओ बरमकेला, दो पटवारी, पंचायत सचिव और आरक्षक।
अब अगर कोई ट्रैक्टर चालक डबल केजव्हील लगाकर सड़क पर दौड़ता पकड़ा गया, तो उसके वाहन को जब्त कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। इससे प्रशासन का संदेश साफ है कि डबल केजव्हील ट्रैक्टर सिर्फ खेतों में चलाएं, सड़कों पर नहीं। अन्यथा सख्त कार्रवाई भुगतनी पड़ेगी ।
#सारंगढ़ #डबलकेजव्हील #प्रशासनिकसख्ती #सड़कसुरक्षा #खेती #ट्रैक्टरनियम #सरिया #रायगढ़न्यूज #स्थानीयसमाचार