शेयर करें...
पुसौर// छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक ईकाई पुसौर के तत्वाधान में दिनांक 10/12/2022 को नव नियुक्त प्रधानपाठकों के सम्मान समारोह एवं शासन प्रशासन का आभार कार्यक्रम का आयोजन संस्कृतिक भवन पुसौर में किया गया इससे पहले पुसौर के इतिहास में किसी भी कर्मचारी संगठन द्वारा इस प्रकार का आयोजन नहीं किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक महोदय प्रकाश नायक जी ,जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री बी बखला ,सहायक संचालक शिक्षा रायगढ़ सुश्री तरशिला एक्का मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुसौर महेश पटेल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुसौर श्री दिनेश कुमार पटेल ,नगर पंचायत पुसौर के गणमान्य जनप्रतिधी श्री रितेशथवाईत जी संजीव कसेर जी रोहित पटेल जी छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी विजेंद्र चौहान ज़िला अध्यक्ष्य सी पी डनसेना, राजेश किसान एवं समस्त ब्लाक कार्यकारिणी एवं सहायक शिक्षक उपस्थित रहे l इस सम्मान समारोह का उद्देश्य केवल सरकार को धन्यवाद देना ही नहीं था इसके माध्यम से हम सरकार तक संदेश देना चाह रहे थे कि आपने जो प्रधान पाठक पदोन्नति की है उसका स्वागत है लेकिन भविष्य में अगर आपने सहायक शिक्षक साथियों की वेतन विसंगति दूर नहीं की तो हम आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, हमारी एकता टूटी नहीं है lइस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला महासचिव श्री प्रभु दत्त सर जिला संगठन मंत्री निराकार चौहान एवं कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष भुनेश्वर सिद्धार ब्लॉक उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, कीर्ति वास होता, दिनेश भोय ,सोमनाथ नंदे उज्जवल बेहरा, गोविंद महाणा , लक्ष्मी ओगरे ,नीतू प्रधान,सुजाता गुप्ता ईश्वर चंद गुप्ता पदोन्नत प्रधान पाठक गण ब्लॉक पुसौर समस्त पदाधिकारी गण एवं समस्त सहायक शिक्षक साथी गण जो इस कार्यक्रम को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तन मन धन एवं श्रम के साथ उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाए आप सभी का हृदय तल से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन पुसौर धन्यवाद करता है lविशिष्ट अतिथि श्री महेश पटेल सर ने अपने उद्बोधन में में शिक्षकों की एकता की तारीफ की l एक्का मैडम ने बताया कि किस प्रकार यह कार्य उनके जीवन के लिए चैलेंजिंग था और इसको पूरा करने में क्या क्या दिक्कत का सामना करना पड़ाlविकास खंड शिक्षा अधिकारी पटेल सर ने विकासखंड में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार के बारे में बताया सम्मान समारोह का समापन सभी नवनियुक्त प्रधान पाठकों को श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया, उक्त आशय कीजानकारी जिला मीडिया प्रभारी एस कुमार साथी द्वारा दिया गया।