शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे सुधीर चौहान को नए वर्ष पर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दैनिक शब्द मेल अखबार में उन्हें स्टेट हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे रायगढ़ जिला ब्यूरो के रूप में एक वर्ष तक कार्यरत रहे और अपने बेहतर कार्य के चलते पूरे छत्तीसगढ़ प्रभार की जिम्मेदारी भी एक वर्ष तक निभाई।
लगातार अच्छे प्रदर्शन और समर्पित कार्यशैली के कारण अब उन्हें यह अहम पद सौंपा गया है। सुधीर चौहान पिछले तीन वर्षों से दैनिक शब्द मेल अखबार से जुड़े हुए हैं और संगठन के लिए लगातार सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर अखबार के संपादक जयप्रकाश विश्वकर्मा के प्रति आभार जताया और भरोसा दिलाया कि वे नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
दैनिक शब्द मेल के अलावा सुधीर चौहान विभिन्न समाचार चैनलों और अखबारों में भी पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता सेवा दे रहे हैं। जमीनी मुद्दों, सामाजिक सरोकारों और जनहित की खबरों को प्रमुखता से उठाने के कारण उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है।
स्टेट हेड की जिम्मेदारी मिलने पर पत्रकार साथियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में अखबार और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा। यह उपलब्धि न केवल सुधीर चौहान के लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता के लिए भी एक सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।


