शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के अवसर और बढ़ने जा रहे हैं। राज्य के 7 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) खोले जाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ ने 24 सितंबर 2025 को आदेश जारी किया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय से 31 जुलाई 2025 को प्राप्त पत्र के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। आदेश के अनुसार बलोदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय ने संबंधित जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नवीन केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए संपूर्ण प्रस्ताव नियमानुसार तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं। यह निर्णय आने वाले समय में इन जिलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का बेहतर अवसर प्रदान करेगा।

You must be logged in to post a comment.