सुकमा में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में ASP शहीद, थाना प्रभारी गंभीर घायल..

शेयर करें...

सुकमा// सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी साजिश को अंजाम दिया है। फंडीगुड़ा के पास हुए IED ब्लास्ट में कोंटा के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए। वहीं थाना प्रभारी सोनल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

रविवार को पुलिस का काफिला गश्त पर निकला था, तभी पहले से प्लांट किए गए IED बम से विस्फोट कर हमला किया गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि ASP की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। देश ने एक वीर अफसर को खो दिया।

थाना प्रभारी सोनल को भी गंभीर चोटें आई हैं। पहले उन्हें कोंटा में प्राथमिक इलाज दिया गया, अब रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है लेकिन खतरे से बाहर नहीं।

इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुकमा पुलिस और CRPF की संयुक्त टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। सूत्रों के अनुसार हमले में शामिल नक्सलियों की पहचान हो चुकी है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

यह हमला दिखाता है कि नक्सली अब भी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। मगर सुरक्षाबल भी अब पूरे दम के साथ मोर्चा संभाल चुके हैं।


टैग्स:
#सुकमा #नक्सलीहमला #IEDब्लास्ट #ASPशहीद #कोंटा #छत्तीसगढ़न्यूज़ #CRPF #पुलिसन्यूज़ #सुरक्षाबल #BreakingNews #ChhattisgarhNews

Scroll to Top