राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026: बडगांव स्कूल में बच्चों को सिखाए गए सुरक्षित यातायात के नियम

शेयर करें...

रायगढ़// राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत यातायात पुलिस ने बडगांव के हाई और मिडिल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देना और सुरक्षित यातायात व्यवहार के लिए प्रेरित करना रहा।

Join WhatsApp Group Click Here

यह आयोजन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में तथा ट्रैफिक डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। यातायात पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद कर उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाले नियमों को सरल भाषा में समझाया।

कार्यक्रम के दौरान थाना यातायात के एएसआई प्रेम साय भगत ने बच्चों को बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग क्यों जरूरी है। उन्होंने तेज रफ्तार से होने वाले हादसों, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के नुकसान, गलत दिशा में वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से होने वाले खतरे पर विशेष रूप से ध्यान दिलाया।

छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह के साथ सवाल पूछे और यातायात नियमों को लेकर अपनी जिज्ञासा जाहिर की। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक और स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे और उन्होंने इस पहल को बच्चों के भविष्य के लिए जरूरी बताया।

यातायात पुलिस ने कहा कि अगर बच्चे कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के नियमों को समझ लेंगे और अपनाएंगे, तो आगे चलकर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों से अपील की गई कि वे खुद नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Scroll to Top