व्यवहार न्यायालय पाली में किया गया नेशनल लोक अदालत का आयोजन

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा/पाली : नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 13.09.2025 को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय कोरबा के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय पाली में प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट शोआ मंसूर न्यायाधीश की अध्यक्षता में किया गया।

जिसमें राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, जमीन संबंधी व्यवहारवाद प्रकरण, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस इत्यादि के प्रकरण रखे गए थे। नेशनल लोक अदालत में राजीनामा हेतु कुल 1588 प्रकरण खंडपीठ के समक्ष रखा गया था, इसमें नियमित दाण्डिक 29 प्रकरण, चेक बाउंस के 04 प्रकरण, संक्षिप्त विचारण के 433 प्रकरण तथा प्री-लिटिगेशन के 1065 प्रकरण निराकृत किए किया गया।

लोक अदालत में कुल 1348286/- रूपये वसूल किए गए। उक्त नेशनल लोक अदालत में प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट शोआ मंसूर न्यायाधीश, खंडपीठ के सदस्य प्रमोशन दास महंत अधिवक्ता एवं संतोष मानिकपुरी अधिवक्ता एवं समस्त अधिवक्तागण, अधिवक्ता संघ पाली तथा न्यायालय के कर्मचारी नाजिर धरम सिंह कंवर, श्री निर्मलदीपचंद कुजूर, श्रीमती मधुलता शर्मा, देवसिंह कंवर, मनीषा पाण्डेय, संतोष कश्यप, गौरी शंकर साहू, सुनील निर्मलकर, पी०एल०व्ही० श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा एवं श्रीमती बचन मानिकपुरी तथा बैंक, बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Scroll to Top