नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर को, सफल आयोजन हेतु समन्वय बैठक सम्पन्न..

शेयर करें...

मुंगेली// राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वावधान में 13 सितंबर को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में आवश्यक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिजा देवी मेरावी ने की।

Join WhatsApp Group Click Here

इस अवसर पर प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सोम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीषा ठाकुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव कंचन लता आंचला, बीमा कंपनियों के अधिकारी, बैंक प्रतिनिधियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सभी बैंक शाखाओं, बीमा कंपनियों, विद्युत विभाग एवं नगर पालिका मुंगेली के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से सुलझाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, न्यायालय में लंबित मामलों के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के प्रभावी निराकरण की दिशा में आवश्यक रणनीति पर चर्चा की गई।

Scroll to Top