नेशनल हाईवे 130 ने लिया 1 और जान, अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत

शेयर करें...

मुंगेली/सरगांव//- पूरा मामला थाना सरगांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 पथरिया मोड़ के पास सांवा से भाटापारा-कोटमी जा रहे बाइक सवार महिला को अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से मौके वारदात पर एक महिला की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका कचरा बाई 36 वर्ष अपने मायके बावली से सुबह 5:30 अपने घर भाटापारा कोटमी जाने के लिए अपने भाई प्रकाश के साथ 2 मोटरसाइकिल से निकले थे।
जो पथरिया मोड़ के पास क्रॉसिंग करते समय तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रक ड्राइवर ने मोटरसाइकिल को अपने चपेट में ले लिया जिससे मौके वारदात पर कचरा बाई की मौके वारदात पर मौत हो गई।
दूसरे मोटरसाइकिल में सवार अन्य 3 लोगों को भी चोटें आई जिसे सरगांव पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके वारदात से प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र सरगांव लाया गया।

Join WhatsApp Group Click Here


सरगांव पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रक और चालक के खिलाफ प्रार्थी के सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश किया जा रहा है

Scroll to Top