पति की हत्या कर सूटकेस में छिपाया शव, फिर भागी महाराष्ट्र, आरोपी पत्नी हुई गिरफ्तार..

शेयर करें...

जशपुर// जशपुर जिले में 9 नवंबर को सूटकेस में मिले संतोष भगत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य वारदात को मृतक की पत्नी मंगरीता भगत (40) ने ही अंजाम दिया था। आरोपी महिला को पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है। 9 नवंबर को घर के भीतर एक सूटकेस में संतोष भगत की लाश बरामद हुई थी। मृतक के भाई विनोद भगत की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान मृतक की पत्नी मंगरीता ही मुख्य आरोपी निकली, जो हत्या के बाद फरार हो गई थी।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपिया फरारी के दौरान महाराष्ट्र भाग गई थी। इसके बाद पुलिस ने जीआरपी एसपी श्वेता सिन्हा, डीएसपी अख्तर और आरपीएफ की मदद से मनमाड़ रेलवे स्टेशन से मंगरीता भगत को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी महिला ने कबूल किया कि वह अपने पति पर चरित्र शंका करती थी, इसी बात पर दोनों में अक्सर विवाद होता था। घटना के दिन झगड़े के दौरान मंगरीता ने घर में रखे सील बट्टे (पीसने की पाटी) से पति के सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर घर में ही छिपा दिया और अगले दिन फरार हो गई।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सील बट्टा जब्त कर लिया है। आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जीआरपी रायपुर और आरपीएफ के सहयोग से इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया।

Scroll to Top