मुंगेली पुलिस का ऑपरेशन बाज, जुआड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 41 गिरफ्तार, 23 हजार से ज्यादा की रकम जब्त..

शेयर करें...

मुंगेली// जिले में अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत की गई कार्रवाई में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 41 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से 52 पत्ती ताश और 23,310 रुपये नगद बरामद किए हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली, लालपुर, जरहागांव और सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा की गई। अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया।

भटगांव से चार आरोपी गिरफ्तार

थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटगांव में पुलिस ने दबिश देकर शंकर साहू, रंजीत ध्रुव, लार्ड लिएन्डर मोहले और संजय साहू को जुआ खेलते पकड़ा। उनके पास से 8260 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त की गई।

जरहागांव क्षेत्र में दो जगह छापा

जरहागांव थाना क्षेत्र के कुआंगांव गौठान और पानी टंकी के पास जुआ खेलते 11 लोगों को पकड़ा गया। आरोपियों में देवीराम कश्यप, रामप्रसाद कश्यप, काशा साहू, सुशील साहू, सुखदेव गेदले, सखाराम साहू, गोविंद साहू, पंकज कश्यप, परमानंद साहू, रामेश्वर साहू और बड़कु कश्यप शामिल हैं। इनसे 4870 रुपये और ताश की गड्डी जब्त की गई।
इसके अलावा ग्राम बिरगहनी सोसायटी के पास से लक्ष्मीनारायण परिहार, अमन पहारे, धर्मेन्द्र डिंडोरे, संतोष कुमार और नरेन्द्र परिहार को पकड़ा गया। इनसे 1370 रुपये जब्त हुए।

लालपुर थाना क्षेत्र में दो जगह कार्रवाई

थाना लालपुर के ग्राम मनोहरपुर में पुलिस ने अंकित यादव, मनोज टंडन, भास्कर बंजारा, हीराप्रसाद टोंडे, गणेश साहू, राजकुमार टंडन और नवीन पात्रे को जुआ खेलते पकड़ा। उनके पास से 5000 रुपये और ताश की गड्डी जब्त की गई।

वहीं ग्राम सुरजपुरा में पुलिस ने 13 जुआड़ियों को पकड़ा, जिनमें दिलीप खुंटे, रामेश्वर खुंटे, रितेश दिवाकर, संजीव खांडे, लोभन खुंटे, विनोद कुमार, तलेश्वर खुंटे, पालसिंह कुर्रे, कमल दिवाकर, गुलशन कोशले, रंजीत खुंटे, लक्ष्मण खुंटे और अरविंद नवरंग शामिल हैं। उनसे 3810 रुपये बरामद किए गए।

कुल 9 प्रकरण दर्ज, कार्रवाई जारी

इन सभी 9 मामलों में कुल 41 जुआड़ियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि अवैध जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Scroll to Top