शेयर करें...
मुंगेली // पृथ्वीग्रीन कॉलोनी में 30 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी करने वाला फरार आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए आरोपी का नाम मंजीत दिवाकर है, जो दरूवनकापा, थाना सरगांव का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, 27 जुलाई की रात आरोपी ने पृथ्वीग्रीन कॉलोनी फेस-1 में चार सूने मकानों का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी किए थे। इस दौरान एक मकान से करीब 24.50 लाख रुपए नगद और सोने-चांदी के जेवर मिलाकर लगभग 29 लाख 80 हजार रुपए की चोरी हुई थी। वारदात के बाद से आरोपी फरार था।
चोरी की जांच को लेकर पुलिस ने “ऑपरेशन बाज” के तहत अलग-अलग टीम बनाई और पतासाजी शुरू की। जांच के दौरान मंजीत दिवाकर का नाम सामने आया और 19 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक सोने की अंगूठी, 35 हजार रुपए नगद और वारदात के समय पहनी हुई टी-शर्ट जब्त की है।
थाना मुंगेली में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 339, 340/25 धारा 331 (4), 305 (ए), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी से चोरी की पूरी वारदात का खुलासा कराने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में सिटी कोतवाली प्रभारी जी.एस. यादव और साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर की अहम भूमिका रही।