मुंगेली : सीएम भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में होगा ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम, न्याय योजना के राशि किसानों के खाते में करेंगे अंतरित..

शेयर करें...

मुंगेली/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में 25 मार्च को दोपहर 12 बजे नगर पंचायत सरगांव के हाईस्कूल मैदान में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जहां मुख्यमंत्री बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित करेंगे। वहीं राज्य के समस्त महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का उद्घाटन करेंगे। साथ ही राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ, बेरोजगारी भत्ता योजना के वेबपोर्टल का लोकार्पण और छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के एप्लीकेशन को भी लांच करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी. एस. सिंहदेव, लोक निर्माण व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, वाण्ज्यििक कर मंत्री कवासी लखमा, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत सिंह भगत, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरूण साव, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मुंगेली लेखनी सोनू चंद्राकर, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू और नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Scroll to Top