मुंगेली : छोटा डॉन गिरफ्तार : मकान का ताला तोड़कर नकदी एवं सोने का लॉकेट चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, नगदी समेत घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त..

शेयर करें...

मुंगेली/ चोरी के मामले में मुंगेली पुलिस को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगदी रकम, सोने के लॉकेट सहित एक नग मोटरसाईकल जप्त कर आरोपियों को जेल दाखिल किया है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मुंगेली में प्रार्थी पवन साहू ने दिनांक 17.02.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.02.2023 को शाम अपने किराये के मकान में ताला लगाकर अपने गृहग्राम बीजा गया था, दूसरे दिन सवेरे मकान मालिक द्वारा सूचना दी गई कि उसके मकान का ताला एवं आलमारी का लॉक टूटा हुआ है, जिसमें से 40000/- रूपये नकद एवं 01 नग सोने का लॉकेट अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 73/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिरों की सूचना एवं सीसीटीव्ही कैमरा के अवलोकन से संदेही आरोपी 01. भरतलाल उर्फ छोटा डॉन एवं 02. हेमकुमार यादव को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ करने पर उक्त चोरी करना स्वीकार किये हैं। आरोपियों के कब्जे से 31300/- रूपये नकद 01 नग सोने का लॉकेट एवं चोरी में प्रयुक्त मोटरसाईकल कुल कीमती 116500/- रूपये जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Scroll to Top