शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़, सरिया// सरिया तहसील अंतर्गत पुजेरीपाली चौक से पंचधार बस्ती तक निर्माणाधीन सड़क इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गई है। सड़क का निर्माण कार्य अभी अधूरा है और मानसून की पहली बारिश ने इस अधूरी सड़क को कीचड़ में तब्दील कर दिया है। नतीजतन, आम लोगों की दैनिक आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
आपको बता दें कि, यह मार्ग सिर्फ एक साधारण सड़क नहीं, बल्कि रतनपाली, बुदबुदा, नावापारा छोटे और पंचधार जैसे गांवों को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। इस मार्ग पर पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं, संकुल केंद्र भवन, पीडीएस गोदाम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी स्थित हैं, जहाँ सैकड़ों की संख्या में लोग प्रतिदिन आते-जाते हैं।
बच्चों से बुजुर्ग तक सभी परेशान
बारिश के चलते सड़क कीचड़ से भर गई है, और जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इस दलदली हालत में पैदल चलना तो दूर, साइकिल और दोपहिया वाहन तक सुरक्षित चलाना मुश्किल हो गया है। साइकिल और बाइक फिसलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बच्चों के चोटिल होने की खबरें भी आ चुकी हैं, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
स्वास्थ्य केंद्र और स्कूल पहुंचना बना चुनौती
स्थानीय लोगों के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक मरीजों और परिजनों को पहुंचना बेहद मुश्किल हो गया है। स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचड़ और फिसलन से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बच्चे फिसलकर गिर चुके हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
अवैध रेत माफिया कर रहे स्थिति और खराब
स्थिति को और बिगाड़ने का काम कर रहे हैं अवैध रेत परिवहन करने वाले माफिया ट्रैक्टर, जो बिना किसी रोक-टोक के इसी अधूरी सड़क से आवाजाही कर रहे हैं। इन भारी वाहनों के कारण सड़क और ज्यादा खराब हो गई है, और कीचड़ की मात्रा लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन पर रोक लगाने की भी मांग की है।
जिम्मेदार चुप – ठेकेदार ने प्रतिक्रिया देना नहीं समझा जरूरी
जब इस गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया लेने के लिए संबंधित ठेकेदार जयंत चौधरी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, मगर उन्होंने फोन उठाना ही जरूरी नहीं समझा। इससे लोगों में आक्रोश और अधिक बढ़ गया है, क्योंकि निर्माण कार्य की धीमी गति और लापरवाही से आम नागरिकों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।
प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग
ग्रामीणों और आमजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, और जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता, तब तक वैकल्पिक मार्ग अथवा कीचड़ हटाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही, अवैध रेत परिवहन पर कठोर कार्रवाई करने की भी आवश्यकता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया, तो यह स्थिति स्वास्थ्य और सुरक्षा दोनों के लिहाज से और गंभीर हो सकती है।
📌 Tags:
#सारंगढ़_बिलाईगढ़ #सरिया #सड़क_निर्माण #पंचधार #बुदबुदा #ग्रामीण_समस्या #बारिश #कीचड़_सड़क #पीडब्ल्यूडी #जनसमस्या #अवैध_रेत_परिवहन #स्कूल_बच्चों_की_सुरक्षा #राजधानी24न्यूज़