सांसद महंत ने जाना ब्लॉक अध्यक्ष का स्वास्थ्य हाल

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

कोरबा पाली/4अक्टूबर 2025( KRB24NEWS)

क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने पाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल के निवास पहुंच कर उनका कुशल क्षेम पूछते हुए स्वास्थ्य लाभ जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उल्लेखनीय है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल को गत दिवस दिल संबंधी बीमारी के लिए बिलासपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां गहन चिकित्सा के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं और फ़िलहाल बेडरेस्ट पर है. इसकी जानकारी होने पर सांसद डॉ श्रीमती महंत ने आज पाली पहुंचकर यशवंत लाल का हाल-चाल जाना. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान, पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, सूरज महंत, किरण चौरसिया, जिला पंचायत सदस्य कौशल नेटी, सुरेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, सावित्री श्रीवास, अमित भदौरिया, पार्षद दीपक जायसवाल, आशा समीन पटेल, पवन ध्रुव, अनित पटेल, विवेक चौहान, चमेली सोनी, डा गुलाब सिंह, सत्यनारायण पैकरा, रवि कश्यप, मुरली पटेल, ज्ञानेश साहू, शकुंतला मरावी, मिर्जा क्युं बेग, होरीलाल बियार आदि अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. तत्पश्चात सांसद श्रीमंती महंत ने विश्राम गृह में नगर पंचायत पाली के पार्षदों की बैठक लेकर नगर में पार्टी संगठन की मजबूती और नगर विकास के कार्यों में भागीदारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

Scroll to Top