शेयर करें...
राजनांदगांव// मोहड़ गांव में अवैध रेत खनन को लेकर हुए फायरिंग केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम अभिनव तिवारी है, जो फायरिंग में इस्तेमाल हुई जेसीबी और हाईवा का मालिक है। पुलिस पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि उसे अवैध उत्खनन की पूरी जानकारी थी और वही इन दोनों वाहनों का स्वामी है।
इससे पहले पुलिस ने दो अन्य आरोपियों — जेसीबी चालक भगवती निषाद और संजय रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमनी थाने के टीआई सत्यनारायण देवांगन को सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला:
यह घटना 11 जून की रात करीब 7 से 7:30 बजे के बीच मोहड़ गांव की है। यहां नदी के किनारे अवैध रेत निकालने के लिए रैम्प बनाया जा रहा था। जब गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो रेत माफियाओं ने उन पर गोलियां चला दीं।
इस फायरिंग में रोशन मंडावी गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके गले को छूती हुई निकल गई। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा दो अन्य ग्रामीण — जितेन्द्र साहू और ओमप्रकाश साहू भी हमले में जख्मी हुए हैं।
जांच में क्या मिला:
घटना के बाद बसंतपुर थाने में बीएनएस, आर्म्स एक्ट और माइनिंग एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस, एक बुलेट का अगला हिस्सा और खनन में लगे वाहन जेसीबी व हाईवा (CG 08 AT 5089) जब्त किए।
गिरफ्तार किए गए अभिनव तिवारी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया है।
जांच में तेजी, और गिरफ्तारी संभव
पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। अवैध खनन में और कौन-कौन शामिल हैं, इसकी जांच चल रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
#Tags:
#MohadFiring #RajnandgaonNews #IllegalMining #ChhattisgarhNews #FiringCase #JCBSeizure #PoliceAction #BreakingNews