शेयर करें...
मुंगेली// छत्तीसगढ़ की 57,000 शिक्षक भर्ती का मामला अब अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंच गया है। मुंगेली ज़िले के चंद्रखुरी गांव के युवक सूरज मानिकपुरी ने एक अनोखी पहल करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने ट्रंप से गुज़ारिश की है कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर बात करें और छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनका हक दिलवाएं।

मोदी के परम मित्र’ ट्रंप से लगाई गुहार
सूरज ने अपने पत्र में लिखा है कि मोदी और ट्रंप अच्छे दोस्त हैं, और ऐसे में ट्रंप से बेहतर कोई नहीं जो मोदी का ध्यान इस ओर खींच सके। सूरज ने साफ कहा कि छत्तीसगढ़ में जिन 57,000 शिक्षकों की भर्ती का वादा मोदी ने मोदी की गारंटी के तहत किया था, वह आज भी अधूरी है।
राज्यपाल के बाद अब ट्रंप तक पहुंची आवाज़
इससे पहले भी कई युवा राज्यपाल को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन सूरज ने इसकी गूंज अमेरिका तक पहुंचा दी। उनका मानना है कि जब बात देश के अंदर नहीं सुनी जा रही, तो क्यों न दुनिया से आवाज़ लगाई जाए।
अब इंटरनेशनल लेवल पर बजा मुद्दा
छत्तीसगढ़ की यह शिक्षक भर्ती अब सिर्फ एक राज्य का मसला नहीं रहा। सूरज की इस कोशिश ने ये साफ कर दिया है कि आज के युवा अपने हक के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं—चाहे वो व्हाइट हाउस का दरवाज़ा ही क्यों न हो!
#टैग्स: #छत्तीसगढ़शिक्षकभर्ती #सूरजमानिकपुरी #डोनाल्डट्रंप #मोदीकीगारंटी #मुंगेली #इंटरनेशनललेटर #छत्तीसगढ़न्यूज #शिक्षक_भर्ती_2025
You must be logged in to post a comment.