ग्राहक की तलाश में पकड़ाए मोबाइल चोर, 5 नग मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार..

शेयर करें...

रायगढ़/ कोतवाली पुलिस ने चोरी की 5 मोबाइल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लड़के बड़े रामपुर शराब भट्टी के पास ओप्पो, विवो कंपनी की मोबाइलों को सेकंड हैंड मोबाइल बताकर काफी सस्ते दाम में बेचने का सौदा कर रहे हैं, मुखबिर ने बताया कि दोनों लड़के संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं, उनके पास रखी हुई मोबाइल चोरी की हो सकती है । थाना प्रभारी द्वारा केवडाबाड़ी बस स्टैंड की ओर पेट्रोलिंग कर रहे थाने की पेट्रोलिंग को जाकर तस्दीक करने का निर्देश दिया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

कोतवाली पुलिस की टीम बड़े रामपुर मेन रोड पर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार दोनों संदिग्ध लड़कों को घूमते हुये हिरासत में ली, जिनके पास पांच मोबाइल रखें मिले । संदेहियों से पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश चौहान और सूरज लहरे बताये जिनसे मोबाइलों के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर वे दोनों बताये कि पिछले चार-पांच दिनों से वे पंचधारी डैम नहाने जाने वालों पर निगाह रखते हैं और मौका देखकर दोनों मिलकर मोबाइल चोरी किये हैं. आरोपी आकाश चौहान से 01 ओप्पो, 01 विवो और 01 रियल मी कंपनी की मोबाइल तथा आरोपी सूरज लहरे के पास से ओप्पो कंपनी की 02 मोबाइल कुल 5 नग मोबाइल कीमत करीब ₹50,000 का जप्त किया गया है।

आरोपी (1) आकाश चौहान पिता सुरेश चौहान उम्र 22 साल निवासी हीरापुर एकता नगर सीएसईबी कॉलोनी थाना कोतवाली रायगढ़

(2) सुरेश लहरे पिता पुनीलाल लहरे उम्र 24 साल निवासी अशोक विहार कॉलोनी थाना कोतवाली जिला रायगढ़

Scroll to Top