शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे, कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों की उपस्थिति में जिले के नागरिकों से जनदर्शन में आवेदन के माध्यम से उनकी मांग, शिकायत से रूबरू हुए। कलेक्टर को मिले आवेदन में खाता बटवारा, अतिक्रमण हटाने, जबरन फसल बोए, रायपुर से सारंगढ़ फोरलेन वाली सड़क को भटगांव से बाईपास में बनवाने आदि के लिए आवेदन प्राप्त हुए।
इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 11 आवेदन, बरमकेला ब्लाक के ग्राम मारोदरहा से शौचालय निर्माण के लिए 7 आवेदन, पेंशन का 1 आवेदन, मचगोढा से 1 आवेदन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने, नया राशन कार्ड बनवाने, अंत्योदय राशन कार्ड, जीवित व्यक्ति को मृत किया गया उसे जीवित करने आदि से संबंधित 9 आवेदन, भूमिहीन मजदूर कल्याण योजना से संबंधित आवेदन बरमकेला ब्लाक के ग्राम नावांपाली से 4 आवेदन, विष्णुपाली से 2 आवेदन, मारोदरहा से 1 और बोईरडीह से 1 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार महतारी वंदन योजना से लाभ लेने के लिए बरमकेला ब्लाक के ग्राम झनकपुर से 3 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर को मिले आवेदन में ग्राम बालपुर की घटना, पुत्र के सांप काटने से मृत्यु के बाद बहु मायके में है और आपदा राशि के लिए आवेदन प्रस्तुत की है, जिसके विरुद्ध में पिता ने आवेदन दिया है कि बहू, पुत्र के मृत्यु के बाद से ससुराल पक्ष से कोई वास्ता नहीं रख रही है, इसलिए आपदा राशि पिता को दी जाए।
विधायक और कलेक्टर ने हितग्राही को दिए ट्रायसायकल
जनदर्शन के दौरान सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े और कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट परिसर में हितग्राही पुनीराम खूंटे को ट्राईसाइकिल प्रदान किया। यह ट्राईसाइकिल समाज कल्याण विभाग के द्वारा सरकारी योजना के तहत उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि हितग्राही पुनीराम खूंटे, ग्राम पंचायत टीहलीपाली के आश्रित ग्राम केडियाखार के निवासी हैं।
सरपंच ने तोड़ने और मकान मालिकों ने नहीं तोड़ने दिया जनदर्शन में आवेदन
सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत उलखर के सरपंच एवं अन्य साथियों ने में रोड के किनारे से 5 फीट चौड़ीकरण करवाने कलेक्टर को आवेदन दिए हैं जिसमें चार व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कार्य रुका हुआ है जिसे अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन दिया है ठीक इसके विपरीत, ग्राम उलखर के 3 व्यक्तियों ने सड़क चौड़ीकरण से मकान की रक्षा करने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया है।