शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// दीपावली के अवसर पर मंगलवार को सरिया स्थित भारत माता पब्लिक स्कूल में भव्य दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ दीपावली की शुभकामनाएं साझा कीं और संगठन के समर्पित कार्यकर्ताओं की सराहना की।

मंत्री चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि सरिया क्षेत्र से उन्हें हमेशा आत्मीयता और अपनापन मिलता है। उन्होंने याद किया कि पिछले चुनाव में जहां पहले 10 हजार से अधिक वोटों की कमी थी, वहीं अब इस क्षेत्र ने उन्हें 8500 से ज्यादा की लीड दिलाई। चौधरी ने कहा, “परिसीमन हो या न हो, यह क्षेत्र मेरे दिल से कभी अलग नहीं हो सकता। मैं जहां रहूंगा, सरिया और आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा काम करता रहूंगा।”

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसान, महिला और गरीब वर्ग के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। मंत्री चौधरी ने कहा कि सरकार बनने के 12 दिन के भीतर 13 लाख किसानों को दो साल का बोनस बांटा गया। धान खरीदी की सीमा 15 से बढ़ाकर 21 क्विंटल की गई और 3100 रुपए प्रति क्विंटल के दर से भुगतान किया गया। इसके अलावा “महतारी वंदन योजना” के जरिए 70 लाख से ज्यादा माताओं और बहनों को सालाना 8000 करोड़ रुपए से लाभान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 18 लाख से अधिक गरीबों के लिए आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं और उनका निर्माण तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा, “आज गांव-गांव में राजमिस्त्री और सेंट्रिंग प्लेट कम पड़ रहे हैं, यह हमारी सरकार की योजनाओं की सफलता का संकेत है।”
सभी गांवों के मंदिरों के लिए 1.5 लाख की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान ओपी चौधरी ने घोषणा की कि सभी गांवों में निर्माणाधीन मंदिरों के लिए उनके द्वारा 1.5 लाख रुपए की सहयोग राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राशि धार्मिक और सामाजिक एकता को मजबूत करने में सहायक होगी।

मूक-बधिर कलाकार को दिया सम्मान
इस मौके पर भटली गांव के मूक-बधिर युवक सचिन कर्ष ने ओपी चौधरी की सुंदर पेंटिंग भेंट की। मंत्री चौधरी ने उसकी कला की सराहना करते हुए 10 हजार रुपए स्वेच्छानुदान देने की घोषणा की।

महामंत्री महेश बारीक की हुई तारीफ
मंत्री चौधरी ने मंच से भाजपा मंडल सरिया के महामंत्री महेश बारीक की जमकर तारीफ की। उन्होंने महेश बारीक को मंच पर बुलाकर पुष्प माला पहनाया और कहा कि महेश बारीक एक ऐसा कार्यकर्ता है जिसको नेता के सामने फोटो खिंचवाने से, मंच पर बैठने से, किसी चीज से कोई लेना-देना नहीं रहता और वह दिन रात पार्टी और संगठन के हित में मेहनत के साथ काम करता है।

इस दीपावली मिलन समारोह में सरिया, बरमकेला, लेंध्रा मंडल सहित सारंगढ़ जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। दीपावली के इस मौके पर पूरा परिसर उत्साह और उमंग से भरा रहा।



You must be logged in to post a comment.