गंधर्वकला सांस्कृतिक सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री ओपी चौधरी..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ/ सरिया में आयोजित गंधर्वकला सांस्कृतिक सम्मेलन कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी शामिल हुए। मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यक्रम में बूढ़ादेव, गंधर्वदेव और दूल्हा देव के चित्र के समक्ष धूपदीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना किया। युवाओं ने इस अवसर पर नृत्य प्रदर्शन किया। मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने युवा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Join WhatsApp Group Click Here

मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे सदैव समाज के वंचित लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करते रहे हैं और आगे भी निरंतर करते रहेंगे। चौहान समाज का यह प्रयास सभी समाज के लिए अनुकरणीय है कि यह समाज अपने धरोहर और संस्कृति को संजो कर रखा है। यह समाज निरंतर अपने प्रयास से शासकीय योजना मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का लाभ समाज के युवाओं को दे रहा है। इस अवसर पर रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान, ज्योति पटेल, नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, संस्थापक सदस्य रोहित कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग हरिशंकर चौहान, प्रभारी एसडीएम अनिकेत साहू उपस्थित थे।

Scroll to Top