आदिवासी समाज लोरमी के द्वारा विभिन्न समस्या को लेकर के मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन……

शेयर करें...

मुंगेली /लोरमी क्षेत्र कीआदिवासी समाज ने कई समस्या को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपे जिसमें रामजी ध्रुव के नेतृत्व में दयाराम ध्रुव, गिरधारी पोर्ते, चंद्रु ध्रुव, देवा मार्को, सूरज कोल, भूनेश्वर ध्रुव, लालू ध्रुव, चंद्रशेखर ध्रुव, उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से मांगें थी वह आदिवासी पोस्ट ग्रजवेट छात्रावास लोरमी के लिए,ग्राम कोदवा महंत में हाई स्कूल खोलने हेतु, कन्हैया नाला जलाशय को गहरी कारण कार्य हेतु, रहंगी भरतपुर लपटी तक नहर निर्माण कार्य,ग्राम नवरंगपुर,रबेली , खेकतरा के लोगों को पट्टा दिलाने को लेकर एवं समाज की कई अन्य मांगो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात किए हैं वहीं मुख्यमंत्री ने काम करवाने का विश्वास दिलाया

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top