युक्तियुक्तकरण के खिलाफ मुंगेली में गरजा कांग्रेस का हल्लाबोल, BEO ऑफिस का घेराव, सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन..

शेयर करें...

मुंगेली// प्रदेश में जारी युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने ज़ोरदार आंदोलन छेड़ दिया है। लोरमी ब्लॉक के बाद अब 10 जून को जिला मुख्यालय मुंगेली में शहर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मिलकर बीईओ कार्यालय का घेराव किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

Join WhatsApp Group Click Here

आंदोलन के दौरान कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की मांग की गई। कांग्रेस का आरोप है कि इस प्रक्रिया के चलते प्रदेश के 10,400 से ज्यादा स्कूल बंद होने की कगार पर हैं, जिससे बच्चों के भविष्य, शिक्षकों और रसोइयों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण की ओर धकेल रही है। आंदोलन के दौरान यह भी कहा गया कि युक्तियुक्तकरण से करीब 43,849 शिक्षकों के पद समाप्त हो जाएंगे, जबकि प्रदेश में पहले से ही 63,695 पद रिक्त हैं। ऐसे में इस प्रक्रिया से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि यह शिक्षा न्याय आंदोलन पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। लोरमी में भिलाई विधायक और एआईसीसी सचिव की मौजूदगी में बीईओ ऑफिस का घेराव किया गया था। अब 12 जून को पथरिया ब्लॉक में भी घेराव किया जाएगा, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरू रुद्र कुमार के शामिल होने की संभावना है।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह मांग की गई है कि सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाकर उनसे परामर्श लिया जाए और 2008 के सेटअप के आधार पर ही युक्तियुक्तकरण किया जाए। साथ ही रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की अपील भी की गई है।

क्यों हो रहा विरोध?
सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति से शिक्षकों और कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। कई क्षेत्रों में सेवा प्रणाली प्रभावित हो रही है और छात्रों को नियमित सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह कदम शिक्षा के निजीकरण की दिशा में बड़ा खतरा माना जा रहा है।

घेराव में मौजूद प्रमुख चेहरे:
आंदोलन में आलोक सिंह, घनश्याम वर्मा, हेमेंद्र गोस्वामी, संजीत बनर्जी, थानेश्वर साहू, आत्मासिंह क्षत्रिय, श्याम जायसवाल, स्वतंत्र मिश्रा, लोकराम साहू, दिलीप बंजारा, आनंद मिश्रा, हिमांशु, संजय यादव, अभिलास सिंह, जागेश्वरी वर्मा, मंजू शर्मा, मोना नागरे, दीपक गुप्ता, कुलदीप पाटले समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


टैग्स:

#मुंगेली #कांग्रेसआंदोलन #युक्तियुक्तकरण #शिक्षान्यायआंदोलन #स्कूलबंद #छत्तीसगढ़समाचार #बीईओऑफिस #कांग्रेसप्रदर्शन #लोकलन्यूज़ #शिक्षा_संकट

Scroll to Top