संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय सरगांव में जनभागीदारी विकास समिति की बैठक सम्पन्न, कई निर्णय हुए पारित

शेयर करें...

सरगांव – इंदिरा साहू ,अध्यक्ष – संत शिरोमणि गुरु रविदास शासकीय महाविद्यालय जनभागीदारी विकास समिति की अध्यक्षता में 12 जुलाई 2023 को शिक्षा सत्र 2023-24 की पहली बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनभागीदारी समिति द्वारा महाविद्यालय विकास शुल्क में प्रतिछात्र 50 रुपये की वृद्धि करते हुए कुल शुल्क 500 रुपये किये गए है और आगामी 3 वर्षों में किसी भी प्रकार की फीस में वृद्धि नही किया जाएगा। दैनिक वेतनभोगी और जनभागीदारी फंड से भुगतान प्राप्त कर्मचारियों को इस सत्र तक कार्यवृद्धि दिया गया। महाविद्यालय में अन्य खर्चा के लिए 50,000 रुपये भी स्वीकृति प्रदान किया गया। बैठक में उक्त विषयों के अतिरिक्त शासकीय सदस्य मोहन लहरी ने माह सितंबर में कैरियर गाइडेंस पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रस्ताव समिति को रखा।विद्यार्थियों की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कैंटीन की मांग विधायक प्रतिनिधि असद मोहम्मद ने रखी। महाविद्यालय परिसर में बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की मांग सांसद प्रतिनिधि निखिल कौशिक ने रखी। सदस्य रामखिलावन साहू ने महाविद्यालय के छात्रों का लर्निंग लाइसेंस बनवाने हेतु महाविद्यालय परिसर में कैम्प लगाने का सुझाव दिया । सदस्य व पार्षद राकेश साहू ने सभी विद्यार्थियों का रोजगार पंजीयन कराने के लिए महाविद्यालय में शिविर आयोजित किये जाने का प्रस्ताव रखा। सदस्य कृष्णा साहू ने महविद्यालयीन छात्राओं के मेडिकल जांच के लिए चलित अस्पताल को प्रत्येक माह महविद्यालयीन में स्वास्थ्य जांच हेतु उपलब्ध कराने की मांग रखी। बैठक का संचालन प्रोफेसर डॉ एन. के. सिंह,डॉ स्वाति तिवारी व प्रोफेसर डॉ आलोक कुमार चंदेल ने किया और आभार प्रदर्शन महविद्यालयीन की प्राचार्य डॉ आभा त्रिपाठी ने किया।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top