मीडिया फोटोग्राफर और उसके पिता से मारपीट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस..

शेयर करें...

बिलासपुर// कतियापारा, साव धर्मशाला के पास गुरुवार रात एक युवक द्वारा बाइक हटाने की बात कहने पर मोहल्ले के ही तीन युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर युवक और उसके पिता को लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट में युवक को सिर, गर्दन और पैर में चोटें आई हैं, जबकि पिता को सीने में गंभीर चोट पहुंची है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Join WhatsApp Group Click Here

कोतवाली सीएसपी आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि कतियापारा में रहने वाले अशोक गुप्ता ने मारपीट की शिकायत की है। उन्होंने बताया उनका बेटा शेखर गुप्ता निजी संस्थान में फोटोग्राफर है। शुक्रवार की रात वह ऑफिस से घर लौटा था और अपनी मोटरसाइकिल घर के अंदर रख रहा था। इस दौरान वहां पहले से खड़ी एक बाइक हटाने की बात को लेकर मोहल्ले के राहुल सिंह, मिथिलेश और शुभम सोनी से कहासुनी हो गई।

विवाद के बाद तीनों युवक गाली-गलौज कर वहां से चले गए। कुछ देर बाद वे अपने अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडा लेकर लौटे और गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर शेखर और अशोक गुप्ता की पिटाई कर दी। राहुल सिंह ने चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी भी दी।

मोहल्लेवालों के बीच-बचाव के बाद सभी भाग गए। घटना की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को मोहल्ले में कान पकड़कर घुमाया और चौक में उठक-बैठक कराई। पुलिस ने आरोपी युवकों को न्यायाल में पेश किया है।

Scroll to Top