शेयर करें...
बिलासपुर// बिलासपुर-मुंगेली मार्ग पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने हर किसी को दहशत में डाल दिया। पथरिया मोड़ के पास एक यात्री बस और तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुंगेली से बिलासपुर की ओर जा रही बस जैसे ही पथरिया मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और प्राथमिक सहायता दी।
घायलों में पुष्टि हुए लोगों के नाम
- संतोष साहू पिता सुंदरलाल साहू उम्र 50 वर्ष निवासी मुंगेली
- दुर्गा सप्रे पिता पिंटू सप्रे उम्र 4 वर्ष निवासी मुंगेली
- नरेसिया सप्रे पति तीरथ राम सप्रे निवासी मुंगेली
- झूल बाई पति प्रभु सप्रे उम्र 45 वर्ष निवासी मुंगेली
- तोप सिंग पिता जगदीश सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी सोढार
- रजनी यादव पति रज्जू यादव उम्र 40 वर्ष निवासी सेतगंगा
- सनत साहू पिता पुरुषोत्तम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दुल्लापुर
- कुमारी यदु पिता राम प्रसाद ध्रुव उम्र 17 वर्ष निवासी लगहा मुंगेली
- परेटन बाई पति राकेश मानिकपुरी उम्र 36 वर्ष निवासी फंदवानी
- राकेश पिता अर्जुन दास उम्र 41 वर्ष निवासी फंदवानी
- महावीर ध्रुव पिता बुधराम ध्रुव उम्र 39 वर्ष निवासी मुंगेली
- महेंद्र वस्त्रकर पिता देवनारायण वस्त्रकर उम्र 34 वर्ष निवासी सीपत
- मधुर वस्त्रकर पिता लक्ष्मण पुत्रकर निवासी सीपत है।
108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से घायल यात्रियों को तखतपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात बहाल किया। फिलहाल घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है कि यह दुर्घटना लापरवाही, ओवरस्पीड या तकनीकी खराबी के कारण हुई।