छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले लागू होगी महतारी वंदन योजना, महिलाओं को 12-12 हजार देने का क्राइटेरिया हो रहा तय..

शेयर करें...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बाजी पलटने वाली महतारी वंदन योजना लोकसभा चुनाव के पहले लागू हो जाएगी। इसके तहत किन-किन महिलाओं को लाया जाएगा, इसका क्राइटेरिया बनाने का काम चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों की सूची सौंपी है जिसमें महतारी वंदन योजना को पहले लेने की बात की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ में 80 लाख महिलाएं इस योजना के तहत विचाराधीन हैं लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं ऐसे वर्ग से आती हैं जो सम्पन्न हैं। इसके सरकारी नौकरी और व्यापारी वर्ग की महिलाएं भी इस दायरे से बाहर हो जाएंगी। अनुमान है कि ये भी 10 से 15 प्रतिशत हो सकती हैं। इसके अलावा एक परिवार या एक राशन कार्ड से एक महिला या उससे अधिक को लिया जाएगा।

इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है। गरीब, अति गरीब और लोअर मिडिल क्लास की महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। ऐसे में तकरीबन 50 लाख महिलाएं ही इसके दायरे में आएंगी। अफसर इस योजना का क्राइटेरिया बनाने में जुटे हुए हैं। भाजपा नेतृत्व से सहमति प्राप्त कर विष्णुदेव साय सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव के पहले लागू कर सकती है।

साय सरकार ने हाल में विधानसभा से पारित अनुपूरक बजट में लगभग 1200 करोड़ रुपए महतारी वंदन योजना के लिए प्रावधान किया है। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की तर्ज पर ही छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा, ऐसे संकेत मिल रहे हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है।

इसके तहत प्रदेश प्रभारी ओम माथुर शुक्रवार को प्रदेश के नेताओं की बैठक लेने वाले हैं। प्रदेश भाजपा इस संकल्प के साथ इस बार चुनाव मैदान में उतरने वाली है कि राज्य की सभी 11 सीटें भाजपा जीतेगी। इसके लिए अयोध्या के राममंदिर को लेकर अक्षत वितरण और अन्य कामों को भाजपा ने हाथ में लिया है। इसी कड़ी में महतारी वंदन योजना को भव्य समारोह में शुरू किया जा सकता है।

Scroll to Top