राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मदकू के खिलाड़ी हुए सम्मिलित

शेयर करें...

सरगांव। 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 30 सितंबर तक कोरबा में हो रहा है। जिसमें बिलासपुर संभागीय स्तरीय टीम हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में 14,17, व 19 वर्ष के बालक एवं बालिकाएं गतका, किक बॉक्सिंग, टेनिस क्रिकेट, फुटबाली जैसे खेलों में अपना जौहर दिखाएंगे। उक्त क्रीड़ा प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू के छात्र एवं छात्रायें फ़ुटबाली खेल में 19 वर्ष में रविकुमार पाल 12 वीं, माधुरी साहू 11 वीं, केकती यादव 12 वीं बिलासपुर संभागीय टीम के साथ सम्मिलित हो रहे है। जिला सहायक परियोजना अधिकारी अजयनाथ एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामजी पाल ने स्कूल में उक्त छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उन्हे अपनी शुभकामनाएं प्रदान किए है। टीम के कोच निर्मल जांगडे के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने अच्छी तैयारी एवं अभ्यास किया है। ज्ञात हो कि प्रभारी प्राचार्य सुरेखा ध्रुव तथा व्यायाम शिक्षक निर्मल जांगडे के मार्गदर्शन से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मदकू से नेटबाल, फुटबाली में अच्छे खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। जो कि राज्य स्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर रहे हैं। नोडल प्राचार्य बैतलपुर एस पी उपाध्याय, संस्था प्रमुख सुरेखा ध्रुव शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष पुष्पा घृतलहरे तथा शिक्षको ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया है।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top