लोरमी : भालू ने युवक पर किया जानलेवा हमला, चार तोड़ने जंगल गया था, नाजुक हालत में अस्पताल दाखिल..

शेयर करें...

लोरमी/ मुंगेली जिले के लोरमी में एक बैगा युवक को भालू ने शिकार बना लिया. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. खूंखार भालू शरीर को कई जगहों से चीर डाला है. बैगा युवक की कराह से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, चार तोड़ने जंगल गए युवक पर भालू ने जानलेवा हमला किया. हमले में घायल के हथेली का एक उंगली गायब है. 24 वर्षीय रमेश बैगा भालू के हमले का शिकार हुआ. बताया जा रहा है कि युवक के के सिर, पैर सहित कई जगह में गंभीर चोट के निशान हैं. लोरमी के अस्पताल में इलाज जारी है. खुड़िया वन परिक्षेत्र के सलगी गांव की घटना है.

Scroll to Top