भगवान इंद्र ने फूल वर्षा कर दिया जन्मदिन की बधाई धूम धाम से मनाया भगवान परशुराम जन्म उत्सव

शेयर करें...

सरिया// सर्व ब्राम्हण समाज सरिया द्वारा आज दिनांक 22/04/2022 को बड़े ही धूम धाम से भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाया गया जिसमे सरिया क्षेत्र के समस्त विप्रगण उपस्थित रहे जिसमे सरिया, पंचाधार, भीखमपुरा, बोंदा, भटली, लुकापारा , परशुरामपुर, पोरथ से विप्र बंधु पधारे भगवान परशुराम जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम सरिया के समुदाय भवन नगर पंचायत परिसर में रखा गया था शाम 4 बजे शोभायात्रा निकाली गई जिसमे 400 की संख्या उपस्थित रही

Join WhatsApp Group Click Here

शोभा यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए जगन्नाथ मंदिर तथा राम मंदिर बधाई पारा पहुंच कर पूरे समाज ने पूजा अर्चना किया वहा से पुनः सामुदायिक भवन पहुंच कर भगवान परशुराम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आगंतुक विप्र बंधु का सम्मान सरिया ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया अंत में सभी ने एक साथ मिल कर भोजन प्रसाद भी ग्रहण किया

Scroll to Top