शेयर करें...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना हजारों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है और अब मौत के आंकड़े भी डराने वाले सामने आ रहे हैं। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अब 25 जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। यानि अब सिर्फ दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार और कोरिया जिले में लाॅकडाउन नहीं बढ़ाया गया है। जबकि अन्य सभी जिलों में लाॅकडाउन बढ़ा दिया गया है।
लाॅकडाउन के दौरान फल, सब्जी, अंडा, पोल्ट्री, मटन, मछली और किराना सामग्री की डिलीवरी की जा सकती है। केवल स्ट्रीट वेंडर, ठेले वाले, पिकअप, मिनी ट्रक और दूसरे उपयुक्त छोटे वाहन के माध्यम से इन सामानों की डिलीवरी की जा सकेगी। इस अवधि में ऑनलाइन शॉपिंग और ई- कॉमर्स को भी छूट दी गई है। वही, शराब दुकान सहित बाकी सभी व्यवस्थाएं पूर्व में जारी आदेश के मुताबिक रहेंगी। इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
- दुर्ग- 6 अप्रैल से 6 मई
- रायपुर- 9 अप्रैल से 6 मई
- राजनांदगांव- 10 अप्रैल से 5 मई
- बेमेतरा- 10 अप्रैल से 5 मई
- बालोद- 10 अप्रैल से 6 मई
- बलौदाबाजार- 11 अप्रैल से 29 अप्रैल
- कोरिया- 11 अप्रैल से 28 अप्रैल
- धमतरी- 11 अप्रैल से 5 मई
- जशपुर- 11 अप्रैल से 5 मई
- कोरबा- 12 अप्रैल से 5 मई
- सूरजपुर- 13 अप्रैल से 5 मई
- सरगुजा- 13 अप्रैल से 5 मई
- जांजगीर- 13 अप्रैल से 6 मई
- गरियाबंद- 13 अप्रैल से 5 मई
- बिलासपुर- 14 अप्रैल से 6 मई
- रायगढ़- 14 अप्रैल से 6 मई
- महासमुंद- 14 अप्रैल से 6 मई
- मुंगेली- 14 अप्रैल से 6 मई
- बलरामपुर- 14 अप्रैल से 5 मई
- पेंड्रा- 14 अप्रैल से 6 मई
- कवर्धा- 21 अप्रैल से 6 मई
22 जगदलपुर- 15 अप्रैल से 6 मई - बीजापुर- 16 अप्रैल से 5 मई
- दंतेवाड़ा- 18 अप्रैल से 27 अप्रैल
- नारायणपुर- 19 अप्रैल से 5 मई
- कांकेर- 19 अप्रैल से 5 मई
- कोंडागांव- 20 अप्रैल से 5 मई
- सुकमा- 20 अप्रैल से 6 मई