शेयर करें...
रायपुर// आनलाइन मार्केटिंग से जुड़े एक व्याख्याता को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है । इस संबंध में डीपीआई ने सस्पेंशन आर्डर जारी कर दिया है। दरअसल महासमुंद के सरायपाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ व्याख्याता रुपानंद पटेल के बारे में शिकायत मिली थी कि वो आनलाइन मार्केटिंग का बिजनेस कर रहे हैं। शासन के निर्देशों के मुताबिक ऐसा करना अनुचित कृत्य था।
एएसआर आनलाइन मार्केटिंग के उत्पादों के प्रचार प्रसार का एक वीडियो 17 जुलाई 2025 को वायरल हुआ था, जिसके बाद डीपीआई ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिये थे। संबंधित व्याख्याता को नोटिस जारी किया गया था। 22 जुलाई को नोटिस का जवाब व्याख्याता ने दिया, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिला।
जिसके बाद रूपानंद पटेल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ को डीपीआई ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। उन्हें बीईओ कार्यालय सरायपाली में अटैच किया गया है।

You must be logged in to post a comment.