रेत उत्खनन पट्टा आबंटन के ई नीलामी में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के 5 रेत खदानों जसपुर, दहिदा, बरगांव, मिरचिद अ और मिरचिद ब के 4.99 हेक्टेयर रकबा क्षेत्र का उत्खनन पट्टा आबंटन किया जाएगा। कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) के माध्यम से उत्खननपट्टा आबंटन हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक बोलीदारों से
इलेक्ट्राॅनिक-नीलामी (रिवर्स आक्शन) हेतु तकनीकी एवं वित्तीय बोली 13 नवंबर 2025 तक निविदा जमा की जाएगी।

Join WhatsApp Group Click Here

बोलियां केवल आनलाईन पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी। ईनीलामी में शामिल होने वालों के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड, पेनकार्ड, निवास पत्र, पॉवर ऑफ़ अटॉरनी (फर्म, कम्पनी) जीएसटी (फर्म, कम्पनी) पेन कार्ड, खनिज बकाया के संबंध में शपथ पत्र, नो ड्यूज शपथ पत्र, कैंसिल चेक, डिजिटल सिग्नेचर, मोबाईल नंबर, ईमेल, बैंक खाता विवरण शामिल है।

Scroll to Top