शेयर करें...
मुंगेली// पुलिस की सख्ती और सतर्कता के चलते लकड़ी तस्करों पर एक बार फिर शिकंजा कस गया है। जिले में अवैध रूप से इमारती लकड़ी का परिवहन कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों के पास से पीकअप वाहन समेत करीब 1 लाख रुपये कीमत की राजकीय वृक्ष साल की 49 नग कच्ची लकड़ियाँ बरामद की गई हैं। मामले में आगे की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है।
रात की चेकिंग में पकड़े गए तस्कर
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में ऑपरेशन बाज अभियान के तहत हुई। शुक्रवार रात साइबर सेल और लोरमी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने लोरमी-कोटा मार्ग स्थित सर्किट हाउस के पास चेकिंग के दौरान एक पीकअप वाहन (CG-04-DE-2051) को रोका। जांच में वाहन से छुपाकर रखे गए 49 नग साल लकड़ियाँ बरामद हुईं।
पकड़े गए तस्करों की पहचान:
- अजय सोनवानी (29), पिता भोलाराम
- निर्मल सोनवानी (25), पिता सुकृत
दोनों आरोपी बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना अंतर्गत बांधा चौकी के जूनापारा गांव के निवासी हैं।
पूछताछ में कबूली सच्चाई
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लकड़ी को ग्राम बांधा से घाठापानी की ओर ले जा रहे थे। यह ईमारती लकड़ी अवैध रूप से बिना किसी वैध अनुमति के परिवहन की जा रही थी।
वन विभाग को सौंपी गई कार्रवाई
पकड़े गए दोनों आरोपियों और लकड़ी से भरे वाहन को लोरमी थाने लाया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द किया गया। वन विभाग द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम की रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर (प्रभारी साइबर सेल), प्रआर. नोखेलाल कुर्रे, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, रवि जांगड़े, आरक्षक परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, राकेश बंजारे, रामकिशोर कश्यप, हेमसिंह, बसंत कुमार, जितेंद्र सिंह और थाना लोरमी पुलिस की अहम भूमिका रही।
“ऑपरेशन बाज” से असामाजिक तत्वों में हड़कंप
पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन बाज लगातार असर दिखा रहा है। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध कटाई और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी कारोबारियों में खलबली मच गई है।
#Tags:
#मुंगेली_पुलिस #ऑपरेशन_बाज #साल_लकड़ी_तस्करी #वनसंरक्षण_अधिनियम #लोरमी_समाचार #छत्तीसगढ़_क्राइम #अवैध_परिवहन #साइबरसेलएक्शन #ForestCrimeNews

