बोर्ड परीक्षा में खराब रिज्लट पर बड़ा एक्शन, जिला शिक्षा अधिकारी का किया गया तबादला..

शेयर करें...

रायपुर// शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर है। बोर्ड परीक्षा में खराब रिजल्ट की वजह से जिला शिक्षा अधिकारी को हटा दिया गया है। समीक्षा बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।महासमुंद जिले से शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एमआर सावंत को उनके पद से हटा दिया गया है। यह निर्णय समीक्षा बैठक के बाद लिया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षा परिणामों की समीक्षा की गई थी।

Join WhatsApp Group Click Here

डीईओ एमआर सांवत को जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद से जेडी कार्यालय जगदलपुर भेजा गया है। वहीं जांजगीर चांपा के नवागढ़ बीईओ विजय कुमार लहरे को महासमुंद का प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। वहीं बिलासपुर के जेडी कार्यालय में पदस्थ भूपेंद्र कुमार कौशिक को नवागढ़ का नया बीईओ बनाया गया है।

बैठक में यह सामने आया कि महासमुंद जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम काफी खराब रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में महासमुंद जिले की स्थिति सबसे चिंताजनक पाई गई। बोर्ड परीक्षाओं में जिले का प्रदर्शन पिछले वर्षों की तुलना में इस बार काफी कमजोर रहा। छात्रों के कमजोर परिणामों और शैक्षणिक स्तर में गिरावट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी को हटाने का निर्णय लिया।

Scroll to Top