शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले के पुसौर और तमनार थानों में आज ग्रामीण सुरक्षा और जन सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कोटवार मीटिंग और नागरिक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, कोटवारों और सेवा क्षेत्र के कर्मियों को सम्मानित कर उनकी भूमिका की सराहना की गई।
पुसौर थाना कार्यक्रम
थाना पुसौर में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने ग्राम कोटवारों को उनके कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गांव की गतिविधियों पर सतत नजर रखना, किसी भी घटना की सूचना तुरंत थाना प्रभारी को देना और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना उनकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कोटवारों में नई ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान क्षेत्र के सेवाभावी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में —
- प्राथमिक शाला सूरजगढ़ के शिक्षक सोमनाथ नंदे
- स्टाफ नर्स केतकी यादव और एकता यादव
- स्वच्छता साथी मनोहर सारथी
- ग्राम कोटवार चिंतामणि चौहान (झारमुड़ा) और रोहित चौहान (चिखली)
- नगर पंचायत के स्वच्छता साथी रंजीता सारथी और झाड़ू सारथी
शामिल रहे।

तमनार थाना कार्यक्रम
थाना तमनार में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने क्षेत्र के सभी ग्राम कोटवारों की बैठक ली और कई अहम बिंदुओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोकथाम के लिए समिति गठन की सलाह दी और स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मवेशी छोड़ने की स्थिति में पशु मालिकों और जिम्मेदार व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
बैठक में “सुरक्षित सुबह” अभियान के तहत सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई। ग्रामीणों को सायबर अपराध से सावधान रहने, औद्योगिक क्षेत्र में भारी वाहनों के चलते सावधानी से वाहन चलाने और हेलमेट पहनने के निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में तमनार क्षेत्र के उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और कोटवारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
You must be logged in to post a comment.